10 महीने बाद ट्रेनों में खाना मिलेगा, फरवरी से ट्रेनों में रेडी टू ईट फूड मिलेगा
पत्नी से मिलकर लौट रहे पति की दुर्घटना में मौत

इस चार पहिया वाहन से हुई दुर्घटना।
Nagda news. ससुराल से पत्नी से मिलकर अपने घर आ रहे एक मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। नागदा मंडी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मजदूर गोविंद पिता बापूिसंह चंद्रवंशी उम्र 25 वर्ष निबोदिया कलां गुरुवार दोपहर को अपने सुसराल गांव केरवासा तहसील जावरा से अपने गांव आ रहा था।

इसी दौरान दोपहर 12:30 बजे के दरमियान उसके गांव से ही महज 4 किमी दूर गांव बनवाड़ा के समीप सामने से आ रहे टेक्टर ने टक्कर मार दी।
दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मजदूर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और टैक्टर ट्राली भी सड़क से नीचे उतर कर पलटी खा गई।
मजदूर अपनी बाईक एमपी 13डीयू 3151 पर सवार था। टैक्टर चालक फरार हो गया। मजदूर की पत्नी पिछले कुछ दिनों अपने मायके में थी, गोविंद उससे मिलने गया था।