डॉ. संजीव कुमरावत बने डिप्टी डायरेक्टर

डॉ. संजीव कुमरावत
नागदा। स्वास्थ्य विभाग के पूर्व बीएमओ डॉ. संजीव कुमरावत को मप्र शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा महत्तपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभाग द्वारा डॉ कुमरावत को हेल्थ सर्विसेस का उज्जैन संभाग का डिप्टी डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। डॉ. कुमरावत ने इसी वर्ष गुजरात के गांधीनगर से पब्लिक हेल्थ मे एक वर्ष का पीजी डिप्लोमा किया है।
जिसके बाद उन को जिला चिकित्सालय में पदस्थ किया था। स्वास्थ्य विभाग के अपर संचालक ने उक्त पदस्थापना में संशोधन करते हुए उप संचालक के पद पर पदस्थ किया है। नागदा में बीएमओ के पदस्थ के दौरान डॉ कुमरावत को दस्तक अभियान में राज्य स्तरीय पुरस्कार से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया था। नागदा अस्पताल में डायलिसिस एवं सोनोग्राफी की सुविधा प्रारंभ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।