नागदा. भारत कामर्स स्कूल ग्राउंड के समीप मंगलवार सुबह फंदे से लटका एक युवक का शव मिला. ग्राउंड में घूमने आने वाले लोगों ने युवक का शव देखा. जिसकी सूचना बिरलाग्राम पुलिस को दी गई. घटना स्थल पर एक बैग और बाइक मिली है. बैग में मौजूद दस्तावेज के आधार पर युवक की पहचान राहुल पटेल पिता राधेश्याम निवासी गांव चिरौला खाचरौद के रुप में हुई है.

मामले में जो जानकारी मिलेगी उसे अपडेट किया जाएंगा।