शौच करने जा रहा नाबालिक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

प्रतिकात्मक तस्वीर सोर्स गूगल
नागदा। गांव भड़ला में दीपावली पर्व पर मौसी के यहां मिलने आए एक किशोर की बुधवार ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना दो परिवार में मातम छा गया। शाम को मृतक का शासकीय अस्पताल में पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया। मिली जानकारी अनुसार कमल पिता गट्टूिसंह उम्र 15 वर्ष निवासी गांव बरखेड़ा माॅडन दोपहर 3 बजे शौच करने रेलवे ट्रेक के उस पार जा रहा था। इसी दौरान कोटा से नागदा की ओर तेज गति से आ रही मालगाड़ी की चपेट में किशोर आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किशोर दीपावली पर्व के एक दिन बाद पड़वा पर अपने गांव बरखेडा मॉडन से अपनी मौसी के यहां गांव भड़ला आया था।
इसे भी पढ़े :