त्रिशूर। Mobile cracked केरल के त्रिशूर जिले में गुरूवार सुबह एक बुजुर्ग की कमीज की जेब में रखा मोबाइल अचानक से फट गया और उसमें आग लग गई। इस हादसे में बुजुर्ग झुलसने से बाल-बाल बच गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में एक महीने से भी कम समय में हुई मोबाइल फोन के अचानक फटने की यह तीसरी घटना है।
Read More : जमीन से केसे निकाला जाता हैं सोना ? सोना जमीन के निचे है या नहीं कैसे होती हैं खोज?
बता दें कि घटना उस समय हुई जब 76 वर्षीय बुजुर्ग मारोटिचल इलाके में एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है और उसे टीवी चैनलों पर भी दिखाया जा रहा है, जिसमें बुजुर्ग को एक दुकान में बैठे चाय पीते और कुछ खाते हुए देखा जा सकता है, तभी उसकी शर्ट की जेब में रखा फोन फटता है और उसमें आग लग जाती है।
केरल के त्रिशूर जिले में 76 वर्षीय व्यक्ति अपनी शर्ट की जेब में रखे मोबाइल फोन के फटने और अचानक आग लगने के बाद झुलसने से बच गया। pic.twitter.com/2kTT7l1snI
— हम लोग We The People 🇮🇳 (@ajaychauhan41) May 19, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि मोबाइल फोन के फटने के तुरंत बाद बुजुर्ग उछलता है और अपने चाय के गिलास को एक तरफ रख कर मोबाइल फोन को जेब से निकालने की कोशिश करता है और इस दौरान फोन नीचे फर्श पर गिरने से वह झुलसने से बच जाता है। ओल्लूर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को कोई चोट नहीं पहुंची। पिछले हफ्ते कोझिकोड शहर में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जहां पतलून की जेब में रखा एक मोबाइल फोन फट जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया था। इससे पहले, गत 24 अप्रैल को त्रिशूर की रहने वाली एक आठ वर्षीय लड़की की मोबाइल फोन फट जाने से उसकी मौत हो गई थी।