मधेपुरा. वर्तमान समय में मधेपुरा (Madhepura) जिले की चार विधानसभा सीट में से तीन पर जदयू व एक पर राजद का कब्जा है. लेकिन साल 2020 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा यदि सीट में लोगों की दिलचस्पी रहेगी तो वह है मधेपुरा सीट.
मधेपुरा सीट में इस बार कुछ खास है. सारा नजारा बदला-बदला है. कारण गठबंधन के सहयोगी बदल गए हैं. साल 2015 में राजद-जदयू महागठबंधन के साथ लड़े थे. लेकिन साल 2020 में जदयू बीजेपी के साथ गठबंधन में है. इतना ही नहीं पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का गृह क्षेत्र होने के कारण यहां की सभी सीटों पर उनका भी प्रभाव भी देखने को मिलता है. परिणाम जो भी हो लेकिन यहां की सभी सीटों पर प्रत्याशियों में जोरदार मुकाबला होगा.
इसे भी पढ़े : गोरखपुर में बीच सड़क पर जमकर मारपीट और शूटआउट
मधेपुरा किसी समय में लालू व शरद की कर्मभूमि थी. सीट पर विधायकी के लिए दावेदारों की भी लंबी फेहरिस्त है. इस सीट पर फिलहाल प्रो चंद्रशेखर राजद से विधायक हैं. साल 2015 में जब 60 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था, तब 90974 वोट लाकर उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार विमल को हराया था.
कुल मतदाता-291896
पुरुष मतदाता- 152759
महिला मतदाता– 139128
सितोलिया क्या है, कैसे खेला जाता है और इसके नियम | What is lagori Game, How…
हेल्लो दोस्तों गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में बाजार में जल्द ही फलों…
भारतीय रसोई में आमतौर पर परिवार के सदस्यों के मान से अधिक खाना बनाया जाता…
हम सभी ने महाराष्ट्र और गुजरात की परम्परागत रेसिपी आलू बाकरवड़ी का नाम तो सुना…
समोसा खाना हर आयु वर्ग के लोगों का शौक होता है. दुनिया में ऐसा शायद…
हेल्लो दोस्तों सरप्राइज देना और लेना किसे पसंद नहीं. क्या आपने कभी अपने फैमिली मेंबर…