LPG Cylinder Price Update : बढ़ती महंगाई से राहत देने 1 मई मजदूर दिवस से देशभर में सिलेंडर की कीमतों में भारी राहत दिया गया है। एक साथ 171.50 की कमी की गई है। हालांकि यह कमी घरेलू रसोई गैस LPG Cylinder में नहीं की गई है। यह कमी कामर्सियल सिलेंडर की कीमतों में किया गया है।
LPG Cylinder Price Update : 1 मई मजदूर दिवस से देश में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने जा रहे हैं। जिसमें सबसे बड़ा बदलाव कामर्सियल सिलेंडर की कीमतों में कमी को देखा जा रहा है। इस बीच दिल्ली में कामर्शियल सिलेंडर 1856.50, कोलकाता में 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये में मिलने लगेगा। साथ ही 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर LPG Cylinder की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Read More : 50 Rupees old Note : ये 50 रुपये का नोट करने जा रहा मालामाल, तुरंत बनने जा रहे लखपति, करें ये प्रोसेस…
बढ़ती महंगाई से राहत देने पिछले महीने में कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 92 रुपये की कमी की गई थी। वहीं रसोई गैस की कीमतों से हलाकान आम लोगों को बढ़ती कीमतों से कोई राहत नहीं दिया जा रहा है। जिससे लोग हलाकान, परेशान व छला हुआ महसूस कर रहे हैं।
Read More : 50 Rupees old Note : ये 50 रुपये का नोट करने जा रहा मालामाल, तुरंत बनने जा रहे लखपति, करें ये प्रोसेस…
हाल में रसोई की कीमतों में इजाफा अवश्य हुआ है। लेकि कम करने के संकेत अभी तक मिलते नहीं दिख रहे हैं। दिल्ली में कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 2355.50 रुपये था। आज इसकी कीमत घटकर 1856.50 रुपये पर पहुंच गई है। यानी पिछले एक साल में इसकी कीमतों में 499 रुपये की राहत मिल चुकी है।
1 मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट
दिल्ली 1103
कोलकाता 1129
मुंबई 1112.5
चेन्नई 1118.5
पटना 1201
लेह 1340