नई दिल्लीः हर इंसान चाहता है कि कोई ऐसा काम कर लें, जिससे भविष्य में जाकर किसी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना ना करना पड़े। अगर आप अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सशक्त व मजबूत बनाने चाहते हैं तो फिर यह खबर बहुत ही कीमती साबित होने जा रही है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है।
सरकार की ओर से अब एक ऐसी स्कीम निकाली गई है, जिसका आपको तगड़ा फायदा आराम से मिल जाएगा। आप सोच रहे होंगे कि इस स्कीम का नाम क्या है। इस स्कीम का नाम जीवन लाभ पॉलिसी है, जिसमें आपको अपना अकाउंट ओपन करवाना होगा। इसमें आपको पहले थोड़ा निवेश करने की जरूरत होगी, जिसके पर मैच्योरिटी पर इतनी रक एक मुश्त मिल जाएगी कि आप रकम गिनते-गिनते थक जाएंगे। वैसे भी इस स्कीम को एलआईसी द्वारा चलाया जा रहा है।
एलआईसी की धाकड़ स्कीम में मिल रही छप्पफाड़ रकम
देश की बड़ी संस्था एलआईसी की धाकड़ स्कीम जीवन लाभ पॉलिसी जो लोगों के दिल और दिमाग पर राज कर रही है। इस स्कीम में जुड़कर आपको पहले अकाउंट ओपन करवाना होगा, जिसके बाद आपको प्रतिदिन कुल 253 रुपये का निवेश करने की जरूरत होगी। इसके बाद आपको इसमें 54 लाख रुपये एक मुश्त आराम से मिल जाएंगे।
यह रकम प्राप्त करने के लिए आपको करीब 25 साल के लिए पॉलिसी खरीदने की जरूरत होगी। इसमें 253 रुपये प्रतिदिन की बचत करने की जरूरत होगी। इसके साथ ही 7,700 रुपये और हर साल करीब 92,400 रुपये और सभी प्रीमियम जमा करना होगा। इस हिसाब से आपको स्कीम में करीब 20 लाख रुपये के आस-पास निवेश करना होगा। इसके बाद आपको एक मुश्त 54 लाख रुपये की राशि मिल जाएगी।
निवेश करने के लिए जरूरी बातें
एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी का फायदा लेने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। इससे जुड़ने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 साल न्यूनतम और 59 साल अधिकतम निर्धारित की गई है। पॉलिसी में कोई व्यक्ति 21 साल के पॉलिसी टर्म पर लेता है, तो उसकी उम्र पॉलिसी लेते समय 54 साल से कम होगी।