पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और उनके बेटे का ये वीडियो आपका दिन बना देगा!
खाचरौद : हाथ पैर धोते समय पैर फिसलने से दो बच्चों की मौत

घटना के बाद नदी किनारें जमा ग्रामीणों की भीड़।
खाचरौद। बकरी चराने के बाद हाथों में लगी मिट्टी को नदी के किनारें बने कुएं में हाथ धोना दो मासूमों को भारी पड़ गई। समीपस्थ ग्राम खामरिया में बकरी चराने के बाद हाथों में लगी मिट्टी को धाेते समय दो बच्चों का पैर नदी के किनारे मौजूद कुएं में फिसल गया। जिससे बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

मिली जानकारी गुरुवार सुबह अनुसार 12 वर्षीय गोपाल पिता कनीराम व 8 वर्षीय अंकित पिता बनकट की बागेडी नदी के किनारे मौजूद कुएं में डूबने से मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची खाचरौद पुलिस ने शवों को नदी से बाहर निकलवाया और पीएम के लिए सिविल अस्पताल खाचरौद भेजा।
मृतक बच्चों के माता-पिता मजदूरी कर घर चालते हैं। बागेड़ी नदी बरसाती नदी है। बारिश के दिनों में नदी में जलभराव होता है। नदी के समीप ही किसानों द्वारा कुएं बनाए है, ताकि बारिश के बाद भी नदी में बने इन कुओं से खेतों की सिंचाई की जा सकें।
