BIG BREAKING: नई दिल्ली/बेंगलुरु: कर्नाटक के नए सीएम के नाम पर मुहर लग गई है. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से प्रकाशित खबर के मुताबिक, कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया होंगे. और वे कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वे अकेले ही शपथ लेंगे. कल विधायक दल की बैठक होगी.
Read More : 20 करोड़ कैश 3 किलो Gold और बड़ी तादात मे 2000 व 500 के नोटो को गिनने के लिए मंगवाई मशीने।
BIG BREAKING: बता दें कि कर्नाटक में 13 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे. चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल की और बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया. कांग्रेस ने चुनाव से पहले सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया था. ऐसे में चुनाव के बाद पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सीएम पद के लिए दावेदारी की थी. इसके बाद आलाकमान ने दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया था.