मुंबई : सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड के मशहूर सितारे है. करीना और सैफ ने बॉलीवुड में एक से एक हिट फिल्मे दी है. करीना कपूर खान एक शो में पहुंची थी. बताया जाता है की सेलिब्रिटी कुकिंग शो स्टार वीएस फूड की शूटिंग के दौरान करीना ने अपनी दोस्त तान्या घावरी से खास बातचीत की उन्होने कहा कि ‘मुझे बिस्तर पर तीन चीजें चाहिए, शराब की एक बोतल, पजामा और पति सैफ अली खान।’ करीना का ये जवाब सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे। इतना ही नहीं करीना ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि इससे बेहतर जवाब और कोई नहीं हो सकता।
करीना कपूर ने बिन शर्म के आगे कहा की सैफ अली खान रात में बेडरूम में बिन रुके मुझे प्यार करते है. एक्ट्रेस ने कहा की एक रात में बातचीत के दौरान सैफ ने मुझसे कहा था की मुझे 5 बच्चे चाहिए. यही नहीं एक्ट्रेस ने कहा सैफ मेरे ऊपर आकर बेहद सुकून देते है.
करीना कपूर ने एक बार बताया की हमारे बीच झगड़े को लेकर यह कहा था कि सैफ के साथ उनका जब भी झगड़ा होता है तो वही सॉरी बोलते हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर ने साल 2012 में शादी रचाई थी. करीना कपूर और सैफ को शादी के बंधंन में बंधे हुए 9 साल हो गए है.