रांची: पोड़ैयाहाट से कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव से जुड़े रांची, दुमका व गोड्डा के 16 ठिकानों पर मंगलवार की सुबह आठ बजे से ही ईडी ने एक साथ छापेमारी की। इनमें रांची में छह व दुमका तथा गोड्डा में 10 ठिकाने शामिल हैं।
छापेमारी में ईडी को कुछ नकदी के अलावा चल-अचल संपत्ति में निवेश की जानकारी मिली है। संबंधित दस्तावेजों का अब ईडी सत्यापन करेगी। रांची में जो छापेमारी हुई है, उसमें धुर्वा में बस स्टैंड के समीप, मोंटेसरी रोड एचइसी कॉलोनी में मेसर्स वैष्णवी कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में भी छापेमारी हुई है।
सूचना है कि इस कंपनी में सुचित्रा देवी भी सहयोगी हैं, जो बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह के पूर्व विधायक की पत्नी बताई जाती हैं। रांची में दूसरा ठिकाना शिव कुमार का है। शिव कुमार रांची में 15 वर्षों तक अभियंता रहे हैं। उनका बरियातू में फायरिंग रेंज के पास अरविंद मार्ग कृष्णा नगर में आवास है।
MLA प्रदीप यादव से जुड़े 16 ठिकानों पर ED की छापेमारी, करीबी के यहां से बरामद हुए 60 लाख रुपये
Table of Contents
पूर्व की छापेमारी में मिले इनपुट के आधार पर हुई ये छापेमारी
ईडी की यह छापेमारी पूर्व में आयकर विभाग की छापेमारी में मिले इनपुट के आधार पर हुई है। इस मामले में ईडी ने नया ईसीआईआर दर्ज की है, जिसमें ईडी की छानबीन चल रही है। उस वक्त आयकर विभाग की छापेमारी में विधायक प्रदीप यादव के यहां से दो लाख रुपये, उनके करीबी गोड्डा के होटल व्यवसायी श्यामाकांत यादव के यहां से 40 लाख रुपये, दुमका के विनोद कुमार लाल के यहां से नौ लाख रुपये बरामद हुए थे।
ईडी ने उसी केस को आधार बनाकर आयकर विभाग से मिले इनपुट के आधार पर ही यह छापेमारी की है। विधायक प्रदीप यादव के रांची स्थित सरकारी आवास के अलावा गोड्डा स्थित आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की है।
MLA प्रदीप यादव से जुड़े 16 ठिकानों पर ED की छापेमारी, करीबी के यहां से बरामद हुए 60 लाख रुपये
बीते साल चार नवंबर की छापेमारी में चला था 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति का पता
करोड़ों रुपये के कर चोरी के मामले में गत वर्ष नवंबर महीने में आयकर विभाग ने तीन दिनों तक तीन राज्यों बंगाल, बिहार व झारखंड से जुड़े 70 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में आयकर विभाग को 2.10 करोड़ रुपये नकदी मिले थे।
इस छापेमारी में 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति का पता चला था। सोने-चांदी के जेवरात, करोड़ों की चल-अचल संपत्ति में निवेश से संबंधित जानकारी मिली थी। आयकर विभाग की वह छापेमारी कांग्रेस के बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, विधायक प्रदीप यादव, शाह ब्रदर्स व उनके सहयोगियों के ठिकानों पर हुई थी।
MLA प्रदीप यादव से जुड़े 16 ठिकानों पर ED की छापेमारी, करीबी के यहां से बरामद हुए 60 लाख रुपये
अजय झा के यहां से 60 लाख रुपये नकद बरामद
ईडी ने प्रदीप यादव के करीबी अजय कुमार झा के यहां से 60 लाख रुपये बरामद किए हैं। इसके अलावा मनोज कुमार अकेला के यहां से करीब पांच लाख रुपये मिले हैं। वह अभी भागा हुआ है। वह सरकारी कर्मचारी है। उसे राजस्व उपनिरीक्षक बताया जा रहा है। यह अपनी पत्नी के नाम पर टेंडर लेता था। ईडी को बहुत सारे डिजिटल उपकरण समेत पेनड्राइव मिले हैं, जिसकी छानबीन होगी।