Jewellery guidelines: कुछ ही दिन में नवरात्रि का पर्व शुरू होने वाला है। इसी के साथ लोग गरबा को लेकर काफी उत्सुक भी हैं। सभी ने इसके लिए अपनी-अपनी तैयारियां कर ली हैं। युवा खास तौर से गरबा के लिए कई महीनों से तैयारी करते हैं। लड़कियों को भी तैयार होने का अलग ही क्रेज रहता है। स्टाइलिश ड्रेश और फैंसी ज्वैलरी इनकी पहली प्रायोरिटी होती है। इस खबर में हम आपको गरबा नाइट के लिए कुछ खूबसूरत ज्वैलरी सेट के ऑप्शन देंगे जो आपके लुक को और निखार देंगे।
Jewelry recommendations: ट्राइ करें ये स्टाइलिश सेट
Table of Contents
चेन सिल्वर ज्वैलरी ऑक्सीडाइज्ड पैटर्न में मौजूद होती है। यह आसानी से किसी भी मार्केट में मिल जाती है। इसकी खास बात यह होती है कि इसको एडजस्ट करने की जरूरत नहीं होती है और यह सभी लुक के साथ कैरी कर सकते हैं।
Jewelry tips: चोकर नेकपीस
चोकर नेकपीस बहुत ही खूबसूरत और रॉयल लुक देता है। अगर इस गरबा नाइट आप साड़ी या लहंगा पहनकर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह नेकपीस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा।
Jewelry recommendations: बोहो लुक
गरबा नाइट में चनिया चोली के साथ बोहो लुक ज्वैलरी सेट ट्राई कर सकते हैं। यह बहुत ही हल्का होता है, इसको पहनकर आप अपना गरबा नाइट इंजॉय कर सकते हैं। आपको बोहो ज्वैलरी में कलरफुल पर्लस वाले सेट भी मिल जाएंगे।
Jewellery pointers: अफगानी मिरर ज्वैलरी
मिरर वर्क में ज्वैलरी और ड्रेस हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। इस सेट को आप हर एक लुक के साथ कैरी कर सकते हैं, चाहे आप साड़ी, सट या फिर वेस्टर्न आउटफिट ही क्यों न पहनें। इसमें आपको अलग-अलग कलर में बेहतरीन डिजाइन मिल जाएंगे।
Jewellery pointers: हसली नेकलेस
हसली नेकलेस बेहद सिंपल और सोबर ज्वैलरी सेट है। इस सेट में नेकपीस बड़ा होता है और इसके साथ छोटे और सिंपल कान के बूंदे भी आते हैं।
Jewellery pointers: लॉन्ग चेन्ड पेंडेंट
लॉन्ग चेन्ड पेंडेंट ऑक्सीडाइज्ड लुक में मिलते हैं। यह भी आपको किसी भी बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। इसकी चेन लंबी होती है और पेंडेंट हैवी और काफी स्टाइलिश होता है। पेंडेंट के मैचिंग के कान के बूंदे भी होते हैं।
Jewelry tips: हैवी नेकलेस
हैवी स्टोन नेकलेस बेहद प्यारा लुक देता है। इसे आप इंडियन लुक के साथ कैरी कर सकती हैं। इससे आपके लुक को रॉयल टच मिल जाता है।
Jewellery pointers: मल्टीलेयर नेकलेस
मल्टीलेयर नेकलेस इंडो-वेस्टर्न लुक पर बहुत ही प्यारा लगता है। यह कई लेयर्स में आता है। आप अपनी मर्जी से 2, 3 या four लेयर का नेकपीस ले सकती हैं