कृषि बिल के प्रावधानों के कारण जनता मंहगाई का सामना कर रही है : कांग्रेस
गैंगस्टर सलमान लाला के मकान पर चली जेसीपी

मौके पर मौजूद पुलिस बल.
बदमाश सलमान लाला और बड़े भाई शेरदिल लाला का आलीशान घर भारी पुलिस बल ने नगर पालिका की टीम से तुड़वाया.
रविंद्रसिंह रघुुवंशी / नागदा
करीब 15 माह पूर्व व्यापारी पर जानलेवा हमला करवाने गैंगस्टर सलमान पिता शेरू लाला और भाई शेरदिल लाला का आलीशान मकान गुरुवार सुबह करीब 6 बजे नागदा पुलिसकर्मियों ने नगर पालिका टीम के साथ मिलकर तोड़ दिया.
टीम सुबह 6 बजे छोटी जीन स्थित लाला के घर पहुचीं. बताया जा रहा है कि, आरोपी का मकान तोड़ने के लिए तैयारी रात 12 बजे पूरी कर ली गई थी.
कारवाई के दौरान विवाद भी हुआ, बताया जा रहा है कि, कुछ पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया. मगर स्थिति को काबू कर लिया गया.

नगर पालिका ने दिया था नोटिस
बदमाश लाला का घर तोड़ने के पूर्व प्रशासन ने मकान निर्माण की अनुमति संबंधित दस्तावेज मांगें थे. अतिक्रमण की भूमि पर घर बनाना बताया जा रहा है.
कार्यवाही के पूर्व नपा नागदा ने बाकायदा लाला को नोटिस दे कर 3 दिन में मकान निर्माण करने संबंधित दस्तावेज़ मांगें थे.
आरोपी वैधानिक दस्तावेज़ पेश नहीं कर पाया. घर तोड़ने के लिए नगर पालिका नागदा की मदद के लिए बुधवार रात 12 बजे उज्जैन से बल नागदा आ गया था.
रविंद्रसिंह रघुुवंशी – जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार