काजोल का नाम इंडस्ट्री में कौन नहीं जानता । एक से बढ़ एक हिट फिल्में दी हैं । बॉलीवुड ने उन्हें ना सिर्फ अजय देवगन की पत्नी के नाम से बल्कि उन्होंने ने खुद भी अपना बहुत नाम किया हैं ।
90 के दशक में शाहरुख़ खान के साथ बहुत फिल्मे दी हैं । जिसे लोगों ने बहुत पसंद भी की । भले ही वो बाजीगर हो, दिल वाले दुल्हनिया ले जायँगे , माय् नेम इज खान, सब मे लीड रोल निभाते हुए, उन्होंने लोगों के दिल पर राज किया हैं ।
बता दें एक मीडिया पार्टी से निकलते वक़्त उनकी एक तस्वीर पर लोगों की नजर पड़ी हैं जिसके बाद से सोशल मिडिया पर उनकी ये तस्वीर देख कर लोगों ने पूछना शुरू कर दिया कि क्या काजोल प्रेग्नेंट हैं ? लोगों ने ट्विटर पर उन्हें टैग कर के बार बार ये सवाल पूछा हैं।
हालांकि इस बात पर उन्होंने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैं ।काजोल अभी 2 बच्चे की माँ हैं । उनका वक़्त के साथ ऐसा होना बहुत स्वाभाविक सी बात हैं पर बॉडी शेमिंग करना बिलकुल ठीक नहीं हैंउनके चाहने वालों ने ऐसे हो रहे टवीट्स पर जमकर विरोध किया ।