IPL 2023 : क्रिकेट प्रमिकों के लिए अच्छी सामने आ रही है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज होने जा रहा है। एक अप्रैल से 28 मई तक आईपीएल 2023 खेला जाना तय माना जा रहा है। इस जानकारी के वायरल होते क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे खिल गये हैं।
यह आईपीएल क्रिक इंफो ने जारी किया है। जारी बयान में अगले महीने 10 से 26 फरवरी के बीच दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले महिला टी-20 विश्वकप के बाद वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का पहला संस्करण चार मार्च से 24 मार्च के बीच आयोजित किये जाने की खबर आ रही है। आईपीएल और डब्ल्यूपीएल के बीच एक सप्ताह का अंतर दिया जा सकता है ताकि मैदानों को नये सिरे से सजाया-संवारा जा सकेगा।
IPL 2023 : बीसीसीआई डब्ल्यूपीएल को शानदार तरीके से आयोजित कराने की तैयारी में है। बोर्ड ने बुधवार को यहां एक नीलामी में डब्ल्यूपीएल की पांच टीमों के मालिकाना अधिकार बेच दिये, जिसमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा अडाणी समूह और कैपरी होल्डिंग्स ने बाजी मारी।
आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने बुधवार की नीलामी के बाद कहा, टूनार्मेंट के लिए कार्यक्रम के साथ-साथ कितने मैदानों का उपयोग किया जाएगा, इस पर जल्द फैसला करेंगे। डब्ल्यूपीएल एक शहर में कराया जाये या एक से अधिक शहरों में, इस पर विचार किया जायेगा। इन तमाम पहलुओं पर अगले कुछ दिनों में विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया जायेगा।
IPL 2023 : बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि डब्ल्यूपीएल के लिये खिलाड़ियों की नीलामी संभवत: फरवरी के पहले सप्ताह में होगी। टीम के मालिकों के पास अपनी टीम बनाने के लिये 12 करोड़ रुपए का नीलामी पर्स होगा।