IPL 2023 : कोच्चि में IPL 2023 का पहला मिनी ऑक्शन हुआ । 405 खिलाडियों की बोली लगाई गई। बता दें जिन खिलाडियों को ख़रीदा गया वो उन्होंने इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के बेन स्टॉक्स 2023 मे चेन्नई सुपर किंग से खेलते नजर आयंगे जिसके कप्तान धोनी ही रहेंगे । सैम करन सबसे महंगे खिलाडी रहें जो कि 18.50 करोड़ रुपये में खरीदे गए। इसके अलावा मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रुक 8.25 करोड़ और 13.25 करोड़ मे खरीदी हुई। बता दें बेन स्टॉक्स सबसे महंगे खिलाडी रहें अभी तक बोली में ।
कैमरन ग्रीन की 17.50 करोड़ मे बोली लगी । जबकि लखनऊ सुपर ने पूर पर 16 करोड़ लगाए। गुजरात के लिए मावी को 6 करोड़ में ख़रीदा गया । IPL का क्रेज ना सिर्फ भारत में हैं बल्कि दुनिया के बहुत देशों में हैं । साथ ही बता दें कि क्रिकेट के प्रशसंक बहुत से हैं सालों सालों ये बहुत महँगा खेल होता जा रहा हैं ।
बता दें इस मिनी ऑक्शन में कुल 405 खिलाडी थे जिन मे से 167 करोड़ में 80 खिलाड़ी खरीदें गए । लोग बेसब्री से IPL 2023 का इंतज़ार कर रहें हैं ।