Indion Idol : अपने आवाज के दम पर पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाने वाली नेहा कक्कड़ अपनी चार्मिंग पर्सनालिटी के जानी जाती है. हाल ही में उन्होने अपना 33 वां जन्मदिन मनाया. इंडियन आइडल (Indian Idol Season 11) के दौरान एक विवाद ने सनसनी मचा दी.
पिछले साल नेहा कक्कड़ शो इंडियन आइडल के सीज़न 11 को जज कर रही थीं. शो में हिस्सा लेने एक शख्स ऑडिशन देने आया. तभी उसने जबरन नेहा कि किस कर दिया. नेहा संग हुई इस घटना ने सबको हैरान कर के रख दिया था. साथ ही जब यह खबर सोशल मीडिया पर आई तो सभी का कहना था कि वहां पर आदित्य नारायण और बाकी जज विशाल ददलानी और अनु मलिक भी बैठे थे. ऐसे में कैसे इस शख्स की इतनी हिम्मत हो गई. इस घटना के बारें में नेहा कभी भी कोई बात नहीं की. लेकिन उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे.
READ MORE : TMKOC : जब ‘तारक मेहता’ की ‘बबीता जी’ से शख्स ने पूछी एक रात की कीमत फिर बबिता जी ने
Table of Contents
रोहनप्रीत सिंह संग की शादी
बीते साल लॉकडाउन में ही नेहा कक्कड़ ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत संग शादी कर ली. आज नेहा रोहन संग काफी खुश हैं. दोनों की जोड़ी भी उनके फैंस को काफी पसंद आती है. रोहन नेहा संग कई क्यूट तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में दोनों का लेटेस्ट सॉन्ग भी रिलीज़ हुआ है. जिसे काफी पसंद किया गया.
READ MORE : TMKOC : जब ‘तारक मेहता’ की ‘बबीता जी’ से शख्स ने पूछी एक रात की कीमत फिर बबिता जी ने
जज की भूमिका में नेहा कक्कड़
6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में जन्मीं नेहा ने साल 2008 में मीत ब्रदर्स द्वारा कंपोज्ड अलबम नेहा द रॉक स्टार से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. जब वे ग्यारहवीं की छात्रा थी उस साल वह सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 2 में बतौर प्रतिभागी नजर आ चुकी हैं. गुज़रते वक़्त के साथ नेहा की ज़िंदगी भी बदली है. आज वो इंडियन आइडल में जज की भूमिका निभा रही हैं.