India-Pakistan 1947 Railway Ticket: महंगाई की इस दौर में आजादी के समय का एक ट्रेन टिकट वायरल हो रहा है. दरअसल, 1947 जब देश आजाद हुआ था तब अमृतसर से रावलपिंडी जाने के लिए मात्र चार रुपये के टिकट लगते थे. आजादी के समय में ट्रेन का टिकट बहुत ही सस्ता था. आजादी के समय का ही एक ट्रेन का टिकट सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस टिकट में इंग्लिश में लिखा है. बता दें यह 1947 का एक ट्रेन टिकट है. यह ट्रेन टिकट रावलपिंडी से अमृतसर तक का है. यह वायरल ट्रेन टिकट थर्ड एसी का है, जो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि इस वायरल वीडियो में इंग्लिश में डिटेल लिखी गई है. टिकट पर जो डिटेल होती है वह सब इस पर इंग्लिश में लिखी हुई है. इस ट्रेन टिकट की कीमत मात्र 36 रुपये 9 आने की है. बता दें कि यह टिकट थर्ड एसी का था. आजादी के समय का ट्रेन टिकट का फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रही है. इस पुराने फोटो को एक यूजर ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. इसके बाद इस फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पुराने टिकट वाली पोस्ट को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं. इस पुराने फोटो को लोग लगातार शेयर भी कर रहे हैं. बता दें कि इस पुराने टिकट को देखने के बाद लोग अपनी रिएक्शन भी दे रहे हैं.
आजादी के समय मात्र 36 रुपये में रावलपिंडी से अमृतसर का सफर
आज के दौर में महंगाई बहुत है. महंगाई ने सबकी कमर को तोड़ कर रख दिया है. आज दिल्ली से बिहार जाने के लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं लेकिन आजादी के समय मात्र 36 रुपये में रावलपिंडी से अमृतसर का सफर कर सकते थे वह भी थर्ड एसी में . आज ट्रेन का टिकट काफी महंगा हो गया है. सफर के लिए बहुत ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इसको देखते हुए लोग पुराने टिकट पर अपनी रिएक्शन दे रहे हैं. इस न्यूज़ को पढ़ने के बाद लोग कह रहे हैं कि अगर ऐसा अभी के दौर में होता तो आसानी से सफर किया जाता. सोशल मीडिया पर यह फोटो बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है.
India Pakistan Viral Train Ticket: मात्र 4 रुपये में होता था पाकिस्तान से भारत तक का सफर, 1947 का ट्रेन टिकट हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया पर इस खबर को आते ही लोग काफी उत्सुक दिखे और लोग इस पर कॉमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा की बहुत ही अच्छी फोटो है इसको शेयर करने के लिए शुक्रिया पुराने ट्रेन के टिकट को देखने का मौका मिला. तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि आपके पास बहुत ही प्यारी फोटो है यह कागज का नहीं है, कृपया इसको लेमिनेट करवा लीजिए. तो किसी ने कहा कि यह सोने जैसा है. तो किसी ने कहा कि इस टिकट को काफी अच्छे तरीके से बनाया गया है. इसपर जो कार्बन का इस्तेमाल किया गया है वह बहुत ही मजबूत है. 75 साल रखने के बाद भी इस टिकट फीका नहीं पड़ा है. इस फोटो को देखकर लोग अपनी-अपनी रिएक्शन दे रहे हैं और ट्रेन के टिकट को शेयर भी कर रहे हैं.