England ने टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा. फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. सेमीफाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 168 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने चार ओवर बाकी रहते बिना किसी नुकसान के 170 रन बनाए.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 28 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। नौवें ओवर की पांचवीं बॉल पर क्रिस जॉर्डन ने स्लोअर बॉल पर हिटमैन को फंसाया। बड़ा शॉट मारने के चक्कर में वह कैच आउट हुए। सैम करन ने दौड़ लगाकर सामने की ओर डाइव मारते हुए बढ़िया कैच लपका।