मौसम विभाग कहना कि उत्तराखंड , गिलगित बलिस्तान जैसे कुछ इलाकों में आने वाले एक हफ्ते तक कोई खास फर्क शायद ही देखने को मिले ! इसलिए लोगों को snowfall के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता हैं! बीते कुछ दिनों में ठंड ने सताना शुरू कर दिया है ! भले ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी यूपी और मध्य प्रदेश ही क्यों न हो ! यहाँ चल रही हवाएं टेम्प्रेचर को 5 से 9 डिग्री तक ले जा चुकी है !
बता दें कि दिल्ली में कोहरा छाने वाला है, प्रदुषण के हालत भी बेहतर नहीं ही है ! उम्मीद की जा रही है आने वाले 1 से 2 दिन में ठण्ड अपने पैर पुरे उत्तर भारत पर पसार लेगी है !साथ ही शीतलहर का कहर भी लोगों ने महसूस करना शुरू कर दिया है ! लोगों के गर्म कपड़े निकल चुके है और ये वक़्त आ चूका है कि अगर हमारे पास कुछ पुराना कपड़ा जो काम का नहीं है उसे उन लोगों तक पहुँचाया जाए जो कि ठण्ड में बेघर हैं या जिन्हें सच में इसकी जरूरत है !
इसके अलावा उत्तर पूर्व भारत के बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में मध्यम कोहरा छाए रहने की भी उम्मीद है !