Old Note Sell : अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर हैं और परेशान हैं तो आपके लिए यह सुनहर अवसर हो सकता है। ट्रैक्टर के निशान वाले पांच रुपए 5 Rupees के नोट से आप 30 हजार 30 Thousands रुपए तक कमा सकते हैं। इन पुराने नोटों की असली कीमत कितनी है यह आपको आनलाइन प्लेटफॉर्म antiques और collectables में पता चल जाएगा। हम आपको पांच रुपए के एक ऐसे नोट के बारे में बता रहे हैं जिसे बेचकर आप हजारों रुपए कमा सकते हैं। इस पांच रुपए के नोट में कुछ जरुरी चीजें होना अनिवार्य है। तभी आपको पांच रुपये के नोट के बदले 30 हजार तक मिलेंगे।
5 रुपये का ट्रैक्टर वाला नोट मिनटों में भर देगा पैसो से आपकी झोली, इस नए तरीके से करे तगड़ी कमाई, जाने नोट की खासियत और कीमत। आज के समय में हर कोई पैसे कामै कर अपने सपने पुरे करना चाहता है। साथ ही अपने परिवार सभी सुख सुविधाओं को भी पूरा करना चाहता है। आज के समय में बढ़ती महंगाई के कारण प्रत्येक व्यक्ति ज्यादा धन कमाने के लिए मजबूर हो गए है। आप भी घर बैठे आसान तरीके से पैसे कमा सकते है। आइये जानते है कैसे आप भी नोट को तगड़े कीमतों में बेचकर लखपति बन सकते है।
जानिए कुछ खासियत
पांच रुपए का वो नोट जिसमें ट्रैक्टर बना हो, उसके बदले आप ऑनलाइन 30 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। जिस नोट को रेयर माना गया है उसमें 786 नंबर भी लिखा है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी इस नोट को एक्सट्रिमली रेयर माना जाता है। ऐसे में अगर आपके पास भी ये नोट है, तो आप भी एक के बदले हजारों कमा सकते हैं।
कमाए लाखो रुपये
आपको जानकारी के लिए बतादे अगर आपके पास भी ट्रेक्टर वाला 5 रुपये का खास नोट है और आप भी अधिक मुनाफा कमाना चाहते है तो इस नोट को बेचने के लिए सबसे पहले Ebay या coinbazar की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद में यहां अपनी प्रोफ़ाइल बनाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। तथा अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड करें। अब आप अपने नोट की दोनों तरफ की साफ़ तस्वीरों को यहां अपलोड करना होगा। अब आपका विज्ञापन प्रदर्शित हो जाता है तथा जिस किसी को आपका नोट पसंद आता है। और वह व्यक्ति ये नोट खरीदने में रूचि रखता है तो वह आपसे संपर्क करता है। जिसके बाद आप अपने पास रखे पुराने नोट को तगड़े भाव में बेचकर अधिक पैसे कमा सकते है।