HRA hike : केन्द्रीय कर्मचारियों central government की अच्छी खबर आ रही है। सरकार डीए के बाद अब एचआरए में बढ़ोत्तरी की तैयारी कर रही है। जल्द ही कर्मचारियों को एचआर के रुप में तोहफा मिलने जा रहा है। 7th pay commission HRA hike हाल में डीए में हुई बढ़ोत्तरी के बाद अब कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने जा रहा है। अब सरकार कर्मचारियों आर्थिक लाभ दिलाने एचआरए बढ़ाने की तैयारी में लग गई है। सरकार जल्द ही एचआरए House rent allowance बढ़ाए जाने की ऐलान करने जा रही है।
HRA hike : केन्द्र का मोदी सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों का एचआरए अब कभी भी इजाफा का ऐलान कर सकती है। सूत्रों से मिल रही जानकारी की मानें तो सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है।
इसके लिए सरकार की तरफ से पहले ही अधिसूचना जारी की जा चुकी है। फाइनेंशियल ईयर financial year 2023-24 के आखिर तक सरकार HRA में इजाफा कर सकती है। अगर महंगाई भत्ता 50 फीसदी के लेवल पर पहुंच जाता है तो उस स्थिति में सरकार HRA रिवाइज कर सकती है। इस समय पर कर्मचारियों को मिलने वाला डीए 42 फीसदी हो चुका है।
जुलाई 2021 में जब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 25 फीसदी क्रॉस हो गया है तो उसके बाद में सरकार ने HRA को रिवाइज कर दिया था, जिसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा हुआ था। फिलहाल अब जब डीए 50 फीसदी पहुंच गया है। तब सरकार एक बार फिर से HRA रिवाइज करने जा रही है।
इस बार सरकार हाउस रेंट अलाउंस में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करने के मूड में नजर आ रही है। इस समय कर्मचारियों को 27 फीसदी की दर से एचआरए मिल रहा है यानी यह बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगी। यह 30 फीसदी तब होगा जब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा।