नई दिल्ली। Holydays in April 2023 : अप्रैल महीने में सरकारी कर्मचारियों और स्कूल के छात्रों की मौज ही मौज रहने वाली हैं। दरअसल इस महीने लगभग 15 दिनों की छुट्टी मिलाने वाली हैं। इस साल अप्रैल माह की शुरुआत शनिवार से हुई है। इसलिए ज्यादातर स्कूल बंद ही रहेंगे। हालांकि, स्कूल प्रबंधनों की ओर से सभी कार्य जारी रहेंगे। ऐसे में जो लोग घूमने की तैयारी कर रहे हैं वह स्कूलों की छुट्टियां देखकर प्लान कर सकते हैं।
इतने दिन रहेंगे स्कूल बंद
इस साल अप्रैल में 5 रविवार और 5 शनिवार हैं, जिसके चलते स्कूल बंद रहने वाले है। कई राज्यों में शनिवार की छुट्टी घोषित की गई है जिसके कारण स्कूल बंद रहने वाले हैं। इसके अलावा कई महापुरुषों की जयंती भी हैं। अप्रैल में महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे , ईद भी है जिसके चलते बच्चे लंबी छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं।
स्कूलों में छुट्टियों की लिस्ट
1 अप्रैल- शनिवार.
2 अप्रैल -रविवार
4 अप्रैल- महावीर जयंती की छुट्टी
7 अप्रैल -गुड फ्राइडे
8 अप्रैल – शनिवार
9 अप्रैल – रविवार की छुट्टी.
14 अप्रैल- अंबेडकर जयंती
15 अप्रैल- शनिवार .
16 अप्रैल- रविवार
21 अप्रैल- रमदान
22 अप्रैल- ईद उल फितर
23 अप्रैल- रविवार
29 अप्रैल- जानकी नवमी
30 अप्रैल- रविवार