Information : हिमाचल प्रदेश का रोहतांग किसी जन्नत से कम नहीं है। इतनी ठंड और नए साल के पास हिमाचल में पड़ने वाले कदमों की गिनती कर पाना लगभग इम्पॉसिबल था। पर जैसा कि अब स्नोफॉल हिमाचल में शुरू हो चुकी है और वादियों ने सफ़ेद चादर ओढ़ ली हैं। ये बहुत ही मनमोहक दृश्य होता हैं । इसी को देखने के लिए हज़ारों की संख्या में देशभर से लोग पहाड़ की तरफ रुख करते हैं।
बता दें पिछले 24 घंटो में अटल टनल से गुजरने वाली गाड़ियों की संख्या 20 हज़ार से ज्यादा हैं । लोग बहुत भारी संख्या मनाली बाज़ार, मनु मंदिर, हिडम्बा मंदिर, वशिष्ठ मंदिर, क्लब हाउस मे बहुत भीड़ बढ़ गई । इस वजह से ट्राफिक और प्रशासन की जिम्मेदारी भी बढ़ी हैं।
बता दें कि लगातार बढ़ रहे ट्राफिक से बढ़ रहें जाम से पुलिस कर्मचारी पूरी रात ड्यूटी करती रहें । जो लोग क्रिसमस मनाने मनाली पहुंचे वहाँ स्नो ना मिलने की वजह से वह थोड़ा निराश जरूर हुए पर कोकसर और सिस्सू जा कर उन्होंने ने अपना क्रिसमस मनाया और बर्फबारी का मज़ा लिया ।
बता दें कि अचानक बढ़ रही भीड़ की वजह से कण्ट्रोल और नज़र रखने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ले रहें है। इसके लिए पुलिस अधिकारीयों तक निर्देश दिए गए हैं ।