वाराणसी के अति व्यस्त चौराहों में से एक मंडुवाडीह के पास बुधवार दोपहर विदेशी महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। किसी बात से आक्रोशित महिला अजीबो-गरीब हरकतें करने लगी। कभी वो कार की बोनट तो कभी छत पर चढ़ जाती। हाथ में ईंट उठाकर मारने की धमकी देती। वह पैदल राहगीरों से अभद्रता और दुर्व्यवहार करती रही।
अगर कोई उसे समझाने की कोशfश की तो उसे दौड़ा लेती। उसकी इस हरकत से लोग सकते में आ गए और सड़क जाम की स्थिति हो गई। दूर खड़े लोग महिला का वीडियो बनाने में मशगूल रहे। ट्रैफिक पुलिस वाले उसे समझाने गए लेकिन वह उन्हें ही डांटने लगी। मामला एक विदेशी महिला से जुड़ा था लिहाजा वो पीछे हट गए।
किसी की हिम्मत नहीं हो सकी कि वह महिला के पास जा सके और उसके ऐसा करने का कारण पूछ सके। विदेशी महिला अपनी भाषा में लगातार बड़बड़ा रही थी। सड़क से गुजर रही एक कार की छत पर चढ़ गई। हाथ में ईंट लेकर मारने का इशारा कर रही थी। काफी देर बाद उतरी और सड़क किनारे एक होटल के दरवाजे पर जाकर हंगामा करने लगे। होटल कर्मियों को भी उसने दौड़ा लिया।
जर्मनी की रहने वाली है महिला
एक कर्मचारी को काफी देर कर पकड़ कर रखी। लोगों ने दूर से ही उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह मानने को तैयारी नहीं थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची महिला पुलिसकर्मियों ने विदेशी महिला को पकड़ा और उसे मंडुवाडीह थाने ले गईं। बताया जा रहा है कि महिला की जर्मनी की रहने वाली है।
उसका आक्रोश किसी गाइड को लेकर था, जो मुम्बई में उसे बनारस के गाइड के हवाले किया था और बनारस के गाइड उसका पासपोर्ट लेकर गायब हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विदे