New Desk : अधिकतर नौकरीपेशा लोग किराये के मकान में रहते हैं और अपने मकान की चाहत मे ज़िंदगी भर काम करते रहते हैं । जब आप रेंट पर रहते हैं तो रेंट एग्रिमेंट का होना भी बहुत मामूली सी बात होगी। पर क्या आप जानते हैं रेंट रसीद और एग्रिमेंट बनवाते वक़्त आपको किन किन चीजो का बहुत खास ख़याल रखने की जरूरत हैं ।
सबसे पहले तो ये तय करना बहुत जरुरी हैं कि आपका किराया कितने महीने या साल में बढेगा । हालांकि साधारणत ये होता है कि 11 महीने होने पर 10 प्रतिशत का किराया बढ़ जाता हैं । तो इस का आपके रेंट एग्रिमेंट में जिक्र होना भी उतना ही जरुरी हैं ।
कभी आपकी अगर सेलरी अगर देर से आती हैं तो किराया भी देर से पायंगे तो ऐसे हालात को कैसे देखा जायगा इस चीज़ का भी साफ जिक्र होना बहुत जरुरी हैं।
साथ ही जब आप रेंट एग्रिमेंट बनवा रहे हो तो ध्यान रखें कि घर के अंदर आपको क्या क्या चीज़ मिल रही है और किस हालात में । जिसे कि लाईट पंखा या अलमारी।
अगर घर में किसी चीज़ को रिपेयर की जरूरत पड़ती हैं तो उसका खर्च किसके हिस्से आएगा।
इन सबका ख्याल रखना बहुत जरुरी हैं जब भी आप किसी नए घर में जाते हैं ।