Rashmika Mandana : “पुष्पा” फिल्म में नज़र आई रशमिका मंदाना ने ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में अपना जल्वा बिखेर दिया हैं ! महज 27 साल कि रशमिका मंदाना और विजय देवरकोंडा पिछले कई सालो से डेट कर रहें हैं । सोशल मीडिआ पर आज कल उनकी एक तस्वीर तेजी से फैल रही हैं , जिसे देख कर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि विजय देवरकोंडा जो 33 साल के हैं और रशमिका मंदाना जो कि महज 27 साल की हैं दोनों शादी के बंधन मे बंध गए हैं ।
बता दें कि उनकी दूल्हा दुल्हन के जोड़ो में एक तस्वीर पूरे इंटरनेट पर छाई हुई हैं । हलाकि दोनों ने हमेशा एक दूसरे को एक अच्छा दोस्त ही बताया हैं ।
पर रशमिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की वायरल इस तस्वीर मे वेडिंग आउटफिट और वरमाला देख कर लग रहा हैं जैसे दोनों ने दूनिया से छुपा कर सात फेरे ले लिए हैं ।
अब इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई क्या हैं । बता दें कि ये हरकत उनके फैन्स ने की है जिन्हें वो दोनों साथ मे बहुत पसंद करते हैं और इसलिए ये तस्वीर इतनी एडिट कर के इंटरनेट पर इतनी फैल रही हैं ।
इस फोटो को विजय देवरकोंडा के एक फेन पेज ने शेयर की ।