वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि डांसर हरियाणवी गाने ‘देहाती ठुमका’ पर जोरदार ठुमके लगाती हुईं नजर आ रहीं हैं। मुस्कान बेबी के बोल्ड डांस स्टेप्स हर किसी के दिलों पर वार कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में मुस्कान बेबी सलवार सूट पहन ‘चुन्नी में परफ्यूम लगावे’ सॉन्ग पर थिरकती नजर आ रही हैं। मुस्कान का ये डांस देख फैंस के पासीने छूट गए है। मुस्कान बेबी का ये डांस वीडियो ‘देहाती ठुमका’ नाम यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है।
इस वीडियो को अबतक 541 लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं इस वीडियो को अबतक 96 हजार से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं। वहीं फैंस ने इस वीडियो खूब शेयर और लाइक किया है। फैंस जमकर कमैंट्स भी किए है। यहां देखें मुस्कान बेबी का पूरा वीडियो….