नई दिल्लीः देश के कुछ राज्यों को छोड़ दिया जाए तो इन दिनों बिजली बिल की दरें आम लोगों से लेकर नौकरी पेशा वालों की कमर तोड़ रही है। बिजली के बढ़ते दाम हर किसी की परेशानी का सबब बने दूसरे हैं। जैसी खपत वैसा ही बिल आ रही है, जिससे जेब का बजट बिगड़ता जा रहा है। अगर आप भी बिजली की बढ़ती महंगाई से परेशान से हैं तो फिर यह खबर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
देशभर में बिजली की बढ़ती दरो से बचने के लिए लोग तरह-तरह के कदम उठा रहे हैं। अगर आप बिजली की बढ़ती दरों से मुसीबत हैं तो फिर अब आप सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका बिजली बिल आने का काम खत्म हो जाएगा, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। आप सौर ऊर्जा पैन लगवाकर पैसों की बचत कर सकते हैं, जो हर किसी का दिल जीत रहे हैं।
फटाफट करें यह काम
सरकार की ओर से अब सब्सिडी पर सोलर पैनल की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिसका फायदा आप आराम से उठा सकते हैं। इससे आपका बिजली बिल आने की सब झंझट खत्म हो जाएगी, जो लोगों की जेब के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। सोलर पैनल आप छत पर लगवा लेते हैं तो फिर 25 साल लगातार आपको बिजली मिलती रहेगी। सोलर पैनल आप लगवाते हैं तो तीन से चार साल में पैसे पूरे हो जाएंगे। वैसे सोलर पैनल की उम्र 25 साल है,जिनसे आप एसी, कूलर, फ्रीज सब चला सकते हैं।
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को सोलर पैनल लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं, जो आमजन मुहिम बढ़कर हिस्सा भी ले रहे हैं। आप ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की छत, लगी हुई खुली जगह पर सोलर पैनल लगवाकर बिजली की बचत कर सकते हैं। इससे आपका बिजली बिल शून्य हो जाएगा।
जानिए कैसे मिलेगी छूट
सरकार की ओर से सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है, जिसे जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। इसमें सबेस पहले तो 3 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर 40 फीसदी की छूट प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही 10 किलोवाट तक 20 फीसदी की छूट देने का काम किया जा रहा है। वहीं, ग्रुप हाउसिंग सोसायटी को कामन सुविधा वाले संयोजन पर 500 किलोवाट तक (10 किवा प्रति घर) 20 फीसदी की छूट देने का काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार के नेशनल पोर्टल www.solarrooftop.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
जानिए कैसे मिल रही छूट
क्षमता- रुपये
1 किलोवाट- 14588
2 किलोवाट- 29176
3 किलोवाट- 43764
4 किलोवाट- 51058
5 किलोवाट- 583526
6 किलोवाट- 65646
7 किलोवाट – 72940