नई दिल्ली। OMG : सोशल मीडिया में रोजाना कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। जो बहित कम समय में कई लोगों तक पहुँच जाता हैं। ऐसा ही एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा हैं। सोशयल से मिली जानाकरी अनुसार प्रेमी से धोखा खाकर लड़की ने बीच चौराहे भीड़-भाड़ वाली सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. इस पूरी घटना के एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों की तमाम कोशिश के बाद भी लड़की का वही हाल रहा.
लड़की को प्यार में मिला धोखा तो कर दिया बवाल, बीच सड़क पर घंटों मचाया उत्पात।
मामला ग्वालियर के फूल बाग चौराहे का बताया जा रहा है।#Viral #Trending #ViralVideo pic.twitter.com/yIts74BQMn— Vikash Kumar (@kmrvikash11) March 29, 2023
पुलिस आने के बाद भी वह हंगामा करती रही. बीच सड़क लड़की हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा। वीडियो में युवती व्यस्त सड़क पर सार्वजनिक रूप से हंगामा करती देखी जा सकती है. युवती ने कई बार आसपास से गुजर रही बाइक को रोका. इतना ही नहीं वह बाइक पर बैठ भी जा रही थी।
उसने बीच सड़क लगाए गए पुलिस बैरियर को धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इतना ही नहीं वह कार के बोनट पर चढ़ जाती है और कार का वाइपर उठाकर भी तमाशा करती है. लड़की को हंगामा करते देख वहां कुछ महिलाएं उसके पास इकट्ठा हो गईं. महिलाओं ने उसे शांत करने की कोशिश की।