Salman Khan : सलमान खान के मल्टिपल रिलेशनशिप फेलियर् के बाद सबका उनसे बस यही सवाल रहता है कि आखिर उनकी शादी कब होगी या वो कब अपना परिवार आगे बढ़ाएंगे । सलमान खान ने कुछ साल पहले हि शादी और बच्चों की बात की थी। उनका मानना हैं कि वो बहुत बेहतर पिता बनेंगे । उनका बच्चों के लिए प्यार कभी छुपा नहीं हैं उन्होंने अपनी बोन मेरो तक एक बच्चे को दी थी ।
एक रिपोर्ट की माने तो उनका शादी का अभी भी कोई इरादा नहीं हैं पर वो परिवार और बच्चों की इच्छा रखते हैं ।इसलिए वो कारण जोहर की तरफ परिवार शुरू कर सकते हैं और सेरोगेसी के रास्ते आगे बढ़ सकते है ।
एक बार उनसे पूरा गया कि वो शादी के बारे में क्या सोचते हैं “मेरा अभी वक़्त नहीं आया हैं, मैं चाहता हूँ जब मैं 70 साल का होऊ तो मेरा बच्चा 20 साल का हो” मुझे बहुत ख़ुशी होगी जब मेरे माता पिता मेरे बच्चे के साथ खेलेंगे और ये उनका हक़ है कि वो मेरे बच्चे को देखें “