नई दिल्ली। भारतीय टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) ने पिछले 12 वर्षों में खूब हसाया हैं। जिसके कारण लोग इस धारावाहिक में किरदार निभाने वाले सभी कलाकारों पर खूब प्यार जताते हैं। वहीं कई किरदार ने शो छोड़ दिया हैं। जससे शो की रौनकता में थोड़ी कमी आई हैं। लेकिन एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे जानकार फैंस काफी खुश होने वाले हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में फिर छाएगा गरबा क्वीन दयाबेन का जलवा, दयाबेन की होने जा रही वापसी…..
दरअसल दिशा वकानी उर्फ़ दयाबेन जबसे शो छोड़कर गई हैं, तब से उनको लगातार मिस किया जा रहा है. लेकिन अगर शो में नई दयाबेन की एंट्री की बात की जाए तो एक एक्ट्रेस का नाम सबसे ऊपर आने वाला है और वो है ‘गुम है किसी के प्यार में’ अहम रोल निभाने वाली पाखी का। शो में पाखी का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में फिर छाएगा गरबा क्वीन दयाबेन का जलवा, दयाबेन की होने जा रही वापसी…..
कुछ दिनों पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. ऐश्वर्या शर्मा आए दिन अपनी ऐसी वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इन वीडियोज में वो अक्सर दयाबेन का किरदार निभाती नजर आती हैं. एक्ट्रेस का इस तरह बार-बार दयाबेन के रूप में दिखना, यही जताता है कि वो वाकई इस रोल को लेकर प्रेरित हैं।
क्या दिशा वकानी ही दया बेन का किरदार करेंगी? इस सवाल पर असित मोदी ने कहा, ‘मुझे नहीं पता दिशा वकानी दया बेन के रूप में वापसी करेंगी। दिशा जी के साथ हमारे अभी भी अच्छे रिश्ते हैं। हम एक परिवार की तरह हैं। अब उनकी शादी हो गई है और उनका एक बच्चा है। हर कोई अपनी जिंदगी और जिम्मेदारियों में बिजी हो जाता है। हम सबकी अपनी जिंदगी होती है। उस पर मैं कुछ भी नहीं कहना चाहता लेकिन जो भी दिशा बेन हो या निशा बेन हो लेकिन दया बेन निश्चित रूप से वापस करेगी।‘