Gold Price : इस दिवाली सोना-चांदी की भरमार बिक्री हुई हैं और हालही में कोरोना जिस तरीके से अपने नए वेरिएंट के साथ पैर पसार रहा है। यही नहीं नवम्बर दिसंबर में शादियों की संख्या ने भी सोना-चांदी के दाम को बढ़ाने में बहुत सपोर्ट किया हैं।
बता दें कहा जा रहा हैं कि अभी सोना अपने रिकॉर्ड रेट को ब्रेक कर के 56200 रुपए से ऊपर जाने वाला हैं। इसके अलावा चांदी भी 80000 रुपए से ऊपर जा सकता हैं ।
सोना और चांदी दोनों के रेट पिछले रिकॉर्ड को तोड़ कर ऊपर जाने वाला हैं । इसके पीछे की वजह हैं हाल फिलहाल में होने वाली शादियां ।
फ़रवरी मे देश भर में 32 लाख शादियां होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं और खरीदारी भी उसी हिसाब से हो रही हैं और दूसरी तरफ कोरोना के हालात देख कर लोग् सेविंग्स में जुट गए हैं ।
ऐसी स्तिथी मे सोना-चांदी निवेश के लिए एक बहुत बढ़िया उपाए हैं और लोग उसमें निवेश करने के अवसर देख रहें हैं ।
ऐसे में बढ़ती हुई डिमांड को ले कर इनके मूल्यों का ऊपर बढ़ना जाना बहुत साधारण सी बात है ।
बता दें भारत जैसे देश में शादी मे कुल खर्च का 20 से 25 प्रतिशत तक का खर्च सिर्फ ज्वैलरी पर लगता हैं ।