सरकार ने छत्तीसगढ़ के बालोदा बाजार जिले में मौजूद सोने की खदान की नीलामी की है जो इतिहास में सोने की खदान की पहली नीलामी है। जिले बाघमारा इलाके में 608 हेक्टेयर में यह खदान फैली है।
इस खादान की नीलामी वेदांता प्राइवेट लिमिटेड ने शनिवार को आईबीएम (इंडियन ब्यूरो ऑफ माइनिंग) के 12.55 प्रतिशत की कीमत पर नीलामी की है जिसके तहत 74,712 रुपए प्रति 31.10 ग्राम के हिसाब से सरकार को देना होगा।
सरकार का अनुमान है कि इस खदान से कम से कम 2700 किलो यानी 27 क्विंटल सोना निकलेगा जिससे सरकार को 81.40 करोड़ रुपए मिलेंगे। गौरतलब है कि नीलाम की गई इस खदान के अलावा भी देश में सोने की खदानें हैं जिनसे अब तक सैकड़ों क्विंटल सोना निकाला जा चुका है।