Bollywood : “बेशर्म रंग” गाने के विवाद के बाद “पठान” फिल्म के दूसरे गाने की झलकियां सामने आ चुकी हैं । “झुमें जो” गाने का फर्स्ट लुक काफी आकर्षित लग रहा हैं । शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आ रहा हैं ।
पठान के पहले गाने पर अभी तक “90 मिलियन” व्यूज आ चुके हैं । लोगों को इसका भरपूर प्यार और विरोध का सामना करना पड़ रहा हैं । फर्स्ट लुक में सफ़ेद शर्ट और दीपिका कि लेदर ड्रेस लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं ।
22 दिसंबर को रिलीज़ होने वाला ये गाना अरिजीत सिंह की आवाज़ में होने वाला है । इस बात की जानकारी शाहरुख़ खान ने खुद ट्विटर पर #asksrk में बताया हैं ।
इतने वाद विवाद से उठती ये फिल्म “पठान” जनवरी में लोगों को तोहफे के रूप में मिलने वाली हैं । इस अपकमिंग फिल्म को ले कर बहुत सी बातें की जा रही हैं ।
फैन्स अब बस कल इस गाने के रिलीज होने के इंतज़ार में हैं और देखने वाली बात ये होगी कि इस गाने को लोगों का कितना प्यार मिलने वाले हैं ।