New Delhi सोशल मीडिया पर बालाजी कें मंदिर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें जर्मन देश से आई एक लड़की गुस्से में आकर अपने सारे कपड़े उतार देती है।
घटनाक्रम से मंदिर परसिर में मौजूद लोग हैरान रह गए। पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी से वारयल (German tourist Nude viral Video) हो रहा है.
इंडोनेशिया के बाली (Bali) में एक जर्मन महिला अपने सारे कपड़े उतारने शुरु कर देती है।
महिला की इस हरक्त को देखने के बाद वहां आए सारे भक्त हैरान हो जाते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बाली के मंदिर में एक जर्मन महिला का इस तरह से आकर सारे कपड़े उतारने से हर तरफ से सवाल खड़े हो रहे हैं। बर्मचारी के मंदिर में ऐसा करना हिंदू धर्म का अपमान माना जाता हैय़
ये महिला अपने कपड़े उतारने के बाद मंदिर में मौजूद स्टाफ के साथ लड़ाई झगड़ा करने लग जाती है और साथ ही बूरा बर्ताव करने लग जाती है।
भक्त महिला को चाह कर भी नहीं रोक पाते हैं. हर कोई वहां खड़ा होकर ये नजारा देख रहा है. कोई महिला को रोकने की कोशिश नहीं कर रहा है
मंदिर प्रबंधन ने इमरजेंसी सेवाओं और पुलिस को महिला के बारे में जानकारी दे दी। जिसके बाद महिला पर पूरी फोर्स के साथ काबू पाया जाता है।
कौन है ये महिला?
‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 साल की इस जर्मनी युवती का नाम दारजा बताया जा रहा है।
महिला ने अपने होटल का बिल भी नहीं चुकाया था.
ये मामला उस वक्त सामने आया है, जब इंडोनेशिया दुर्व्यवहार करने वाले पर्यटकों के लिए कड़े नियम लागू करते हुए शख्ति से पेश आया जा रहा था।
मंदिर में महिला का इस तरह से आकर कपड़े उतारना लोगों के कुछ समझ नहीं आ रहा था.
हर किसी के जहन में यही सवाल आ रहा था कि आखिर महिला ने ऐसा क्यों किया है।
खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस जर्मन टूरिस्ट को बाली में एक मंदिर में निर्वस्त्र होने और एक पवित्र जगह में अशांति फैलाने के जूर्म में अपनी हिरास्त में ले (German tourist Nude Video) लिया है।
दिमागी रूप से कमजोर थी महिला
मिली जानकारी से पता लगा है कि महिला दिमागी रुप से ठीक नहीं थी। जिससे उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करने जा रही है।
इंडोनेशिया के अधिकारियों ने विदेश मंत्रालय का प्रोटोकाल फॉलो करते हुए उसे इलाज के लिए मेंटल हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि जिस होटल में वो रुकी थी वहां भी बिना कपड़ों के घूम रही थी. लेकिन होटल में किसी ने भी महिला की इस हालत पर आपति नहीं उठाई थी।
पुलिस प्रवक्ता स्टीफेन के मुताबिक, जर्मन महिला उदासी की हालत की वजह से इस तरह गुस्सा कर रही थी. क्योंकि जो पैसे महिला घर से लेकर आई थी। वह खत्म हो गए थे।
लेकिन महिला भारत में कुछ दिन और रुकना चाहती थी। इसलिए वह ऐसा गुस्सा कर कपड़े उतार रही थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो (German tourist viral Video) में जर्मन युवती मंदिर में नर्तकियों के पास नग्न अवस्था में घूमते हुए दिखाई दे रही है।
जैसे ही महिला मंदिर में आकर अपने कपड़े उतारती है तो सब सन्न रह जाते हैं, वहीं गार्ड भी महिला को रोकने की कोशिश करता है. लेकिन वह कुछ नहीं कर पाता है।
इसी बहस के बाद महिला जोर जोर से चिल्लाने लगती है और इसी दौरान मंदिर में हंगामा हो जाता है।
मंदिर का हुआ शुद्धिकरण
इस घटना के बाद पुजारियों ने मंदिर का शुद्धिकरण किया था.
क्योंकि वास्तु शास्त्र के मुताबिक बाली के मंदिर में इस तरह किसी महिला का बिना कपड़ों के आना अशुभ माना जाता है।
नशे की हालत में हंगामा करने या रील बनाने के लिए धार्मिक स्थलों की गरिमा से खिलवाड़ करने या अथवा अश्लीलता फैलाने के आरोप में अब देश की सरकार भी विदेशी सैलानियों के साथ शख्ती से पेश हो रही है.