Atiq Ahmed News Update: गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा माफिया अतीक अब नैनी सेंट्रल जेल पहुंच गया है. माफिया अतीक को ला रहा यूपी पुलिस का काफिला करीब 24 घंटे के समय में प्रयागराज पहुंचा है. माफिया अतीक को यूपी पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच तीन राज्यों को पार करके लाई है. माफिया अतीक गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान होते हुए यूपी लाया गया है. 16 साल पुराने अपहरण के एक मामले में फैसले को लेकर अन्य आरोपियों के साथ अतीक अहमद को कल प्रयागराज की अदालत में पेश किया जाएगा.
हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा माफिया अतीक
जेल में माफिया अतीक को ️हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा और सीसीटीवी कैमरों से बैरक लैस होगी. बैरक के बाहर सुरक्षा कर्मियों का भी भारी घेरा रहेगा. वहीं अशरफ को भी दूसरी बैरक में रखा जाएगा, डीजीपी मुख्यालय की तरफ से मॉनिटरिंग की जाएगी. वहीं कारागार प्रशासन भी बैरक की मॉनिटरिंग करेगा और अतीक-अशरफ की बैरक की 24 घंटे मॉनिटरिंग होगी. इसके अलावा कारागार मुख्यालय में लाइव फीड वीडियो वॉल पर रहेगी. इसे लेकर डीजी कारागार की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
उमेश पाल हत्याकांड में होगी माफिया से होगी पूछताछ
वहीं उमेश पाल हत्याकांड मामले भी अतीक पर शिकंजा कसा जा रहा है. इस हत्याकांड में माफिया अतीक से पुलिस पूछताछ करेगी. इसे लेकर सीजेएम कोर्ट में प्रयागराज पुलिस ने अर्जी दाखिल की है और हत्याकांड में पूछताछ को लेकर कोर्ट से अनुमति मांगी है. पुलिस की अर्जी में अतीक के खिलाफ अहम सबूत है. बता दें कि इस हत्याकांड में अतीक के परिवार को आरोपी बनाया गया है. यूपी पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम भी रखा है और वह फरार है. पुलिस ने हाल ही में शाइस्ता का बिना बुर्के वाला फोटो भी जारी किया है.