ग्रीम स्मिथ की गिनती साउथ अफ्रीका के सबसे सफल कप्तानों में होती है.
ग्रीम स्मिथ के नाम से हर क्रिकेट प्रेमी परिचित है. स्मिथ दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं और वर्तमान में क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं. अब हुआ यूं है कि ‘विज़डन’ ने उनका एक वीडियो ट्वीट किया है. पहले ये वीडियो देखिए, फिर आगे की बात समझाएंगे.
वीडियो ग्रीम स्मिथ के घर के अंदर का है. स्मिथ एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड कर रहे थे. तभी उनका छोटा सा बेटा खेलते हुए विडियों के बीच में आ गया. एक बार ‘डैडी-डैडी’ करता स्मिथ के पास आया तो उन्होंने बेटे को स्क्रीन से थोड़ा दूर किया. लेकिन छोटे नवाब मानने को कहां तैयार थे, असल में बेटे के जूते के फीते खुल गए थे और वो फीते बंधवाने के लिए ही अपने डैडी के पास आया था. अंत में स्मिथ को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में ही रुककर बेटे के जूते के फीते बांधने पड़े, तभी वो वहां से गया. कॉन्फ्रेंस में दूसरी ओर मौजूद एंकर भी हंसते हुए बोल पड़ीं –
“एक पिता के तौर पर कभी भी आपकी ड्यूटी लग सकती है.”
इतने सुंदर वीडियो को सोशल मीडिया पर दिन का Awww मूमेंट मिल गया.
मालूम हो कि ग्रीम स्मिथ ने साउथ अफ्रीका के लिए 117 टेस्ट मैच में करीब 48 की औसत से 9265 रन बनाए. स्मिथ ने 197 वनडे खेले और रन बनाए 6989. 33 टी20 इंटरनेशनल में स्मिथ के नाम दर्ज हैं 982 रन. इनकी गिनती साउथ अफ्रीका के सबसे सफल कप्तानों में होती है.
इसे भी पढ़े : मध्यप्रदेश के उज्जैन में ‘गंभीर’ हादसा, नदी में पुल की रेलिंग तोड़ गिरी कार
नमस्ते दोस्तों हम सभी सुबह के नाश्ते में आमतौर पर सूजी का हलवा खाते हैं,…
पति को वश में करने के घरेलु उपाय । pati ko vash mai karne ke…
लहसुन के ये चमत्कारिक उपाय (lahsun ke totke in hindi) लहसुन के बेहद ही चमत्कारी…
Amazing Facts about Internet in hindi - इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य इंटरनेट जिसके…
मेथी के दाने का उपाय बताइए ( methi ke daane ka upay) । ग्रह शांति…
नागदा। किसानों के खाते में धोखाधड़ी कर राशि निकाल कर ऐश करने वाले बैंक प्रबंधक…