ED Raid Kolkata: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम ने आज एक परिवहन कारोबारी के घर पर छापामारी (ED Raid) की। कार्रवाई में अब तक 17 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है। छापेमारी के दौरान बेड के नीचे भी 500 और 2000 रुपये की नोटों की गड्डियां मिली हैं। शाम साढ़े सात बजे तक छापामारी जारी है, जिससे जब्त राशि का ब्यौरा बढ़ सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी की टीम ने आज सुबह गार्डनरिच में ट्रांसपोर्ट कारोबारी निसार खान के घर पर छापा मारा। केंद्रीय बलों ने निसार खान का गांव घेर लिया। साथ ही पुलिस ने भी बैरिकेडिंग कर दी। निसार खान के दो मंजिला घर से ईडी की राशि ने जब तलाशी अभियान शुरू किया तो वहां का दृश्य देखकर अधिकारी सकते में आ गए।
ED Raid : 7 करोड़ कारोबारी ने पलंग के नीचे छिपाए थे, अब तक 12 करोड़ बरामद
सूत्रों के मुताबिक निसार खान के घर में बेड के नीचे 500 और 2000 रुपये के नोटों के बंडल मिले। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी भारी मात्रा में नोटों के बंडल मिले। अधिकारियों ने नोट गिनने की मशीन मंगवाई। शाम सात बजे तक 17 करोड़ रुपये की राशि जब्त हो चुकी है।
ED Raid Kolkata: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम ने आज एक परिवहन कारोबारी के घर पर छापामारी (ED Raid) की। कार्रवाई में अब तक 17 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है।
संबंधित अधिकारियों का कहना है कि नोटों की गिनती जारी है। यह कार्रवाई मोबाइल गेम ऐप के फ्रॉड से जुड़े मामले में की गई है। इस मामले में कोलकाता के छह ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जांच चल रही है। जल्द ही आगे की जानकारियों को साझा किया जाएगा।