Village Business Idea: गाँव में कमाने हैं 30 हजार से ज्यादा तो आज ही शुरू करें ये गाँव वाला बिजनेस, नमस्कार मेरा नाम हैं अरविन्द कुमार और आज हम आपके लिए गाँव में शुरू करने वाला Village Business Idea के बारें में अच्छे से शोध करके लाया हूँ। इस व्यवसाय में निवेश हेतु महज हफ्ते भर के पैसें की आवश्यकता होगी। और आप डेली के हजार रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकतें हैं, आजकल लोग नए-नए बिजनेस का निर्माण व उत्पाद कर रहा हैं, क्युकी महंगाई चरम सीमा पर पहुँच गई हैं, इसके वाबजुद रोजगार के तलाश में निकले युवा जवानों को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा हैं।
ऐसे परिस्थिति में खुद की कारोबार करने के अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता हैं, लेकिन लोगों को बिजनेस के क्षेत्र में आगे बढ़ने से पहले एक चुनौती निकट आता हैं, वो हैं की आखिर कौन-सा व्यवसाय करें जो अच्छा मुनाफा दे। वहीं बहुत से लोग बिजनेस आइडिया (Business Idea) के तलाश में भी रहते हैं। तो आइए आपकी कंफ्यूशन दूर करते हुए जान लेते हैं गाँव में शुरू करने वाला बिजनेस आइडिया, लेकिन उससे पहले आपसे आग्रह हैं की क्रप्या हमारी इस लेख को पूरा पढ़ें। ताकि आप अच्छे से समझ सकें क्युकी आधा-अधूरा ज्ञान विष के समान होता हैं।
ये रहा गाँव वाला बिजनेस आइडिया
चना का बिजनेस (Gram Business) ठहरिए आप जो सोच रहें हैं वो वाला बिजनेस नहीं हैं आइए हम बताते हैं, चना एक पोस्टिक आहार हैं, और इसकी उत्पाद भी हमारे भारत देश में अधिक मात्रा में होती हैं। और चने से विभिन्न तरह के उत्पाद भी बनाए जातें हैं जैसे – चना का दाल, चने से नमकीन भी बनाई जाती हैं। और भी ना जाने कितने तरह के उत्पाद किए जातें हैं, तो आप इस चने का व्यवसाय इस प्रकार से कर सकतें हैं जैसे – चने को खरीदकर चने को अंकुरित करके बाजारों में ठेले के मदद से किसी भी नुक्कड़, गली, चौराहे में जाकर इसे बेच सकतें हैं। बता दे यह बहुत हाई डिमांड वाला बिजनेस हैं सिर्फ हफ्ते भर की सैलरी से इसे अपने गांवों में रहकर शुरू कर सकतें हैं, यकीन मानिए आप तगड़ा मुनाफा कमा सकतें हैं।
चने की खरीददारी: इसके लिए आपको चने की खरीददारी करने होंगे, इसके लिए आप डायरेक्ट किसान भाइयों से संपर्क करके सस्ते दामों में चने को खरीदे ना की किसी बाजारों में जाकर क्युकी मार्केट से खरीदने पर आपको महंगे दामों में मिलगें इसलिए बेहतर विकल्प हैं की आप किसान भाइयों से संपर्क करके खरीदें।
सामग्री उपलब्ध करें: चना का बिजनेस शुरू करने से पहले चने की सामग्री तैयार करना इसके लिए सर्वप्रथम आपको चने को पानी में भिगोकर अंकुरित करने होंगे। फिर आप प्याज, टमाटर, कच्चा मिर्च, मुली, गाजर, नमक, प्लेट, और पेयजल को रखने के लिए डब्बे की भी आवश्यकता होगी।
ठेले की जरूरत: इसके लिए आपको एक ठेले की भी जरूरत पड़ेगी इसे आप जुगाड़ कर सकतें हैं अथवा आप इसे खरीद सकतें हैं बता दे गांवों में आपको आसानी से मिल जाएंगे कम से कम दामों में। इसके अलावा अपने निकटतम बाजारों में स्थानों का चयन करना होगा जहां अधिक से अधिक भीड़ जुटती हैं।
चने का सेलिंग: अब आप चने से बनी सामग्री को लेकर अपने निकटतम बाजार में जाकर सेल कर सकतें हैं उचित मूल्यों, बता दे इसे खाना लोग बेहद पसंद करते हैं और बेचने वालों की यकीन मानिए लाखों कमा रहें हैं।
जानें कितनी होगी मुनाफा
चने का व्यापार काफी तेजी से बढ़ा हैं और चटपटी चने लोग खाना भी पसंद कर रहें हैं, इसीलिए मुनाफा भी ज्यादा हो रहा हैं, पता नहीं क्यू लेकिन हमारे भारत देश में छोटे व्यवसाय को लेकर कुछ लोगों की मानसिकता काफी गलत हैं। लेकिन हमारा हमेशा से यही कहना हैं की हर बड़े की शुरूआत छोटे से होती हैं। अभी अभी प्रति प्लेट चने की कीमत 10 रुपये हैं, और अगर आपके चने बेचने की स्थान अच्छी जगह हैं तो आप हर महिना 30 हजार से अधिक प्रॉफ़िट कमा सकतें हैं। अगर आपके पास अधिक कस्टमर विजिट करते हैं तो ये दुगनी कमाई हो सकती हैं।