राहत के निधन पर छाई मायूसी : विश्वास ने लिखा- काव्य-जीवन के ठहाकेदार किस्सों का एक बेहद जिंदादिल हमसफर हाथ छुड़ा कर चला गया

सीएम शिवराज सिंह ने लिखा- अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है
इंदौर. देश के मशहूर शायर राहत इंदौरी का मंगलवार शाम को इंतकाल हो गया। राहज 70 साल के थे। राहत ने मंगलवार सुबह प्रशंसकों ट्वीट करके कोरोना पॉजिटिव होने की बात बताई थी।
इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल के डॉक्टर रवि डोसी ने बताया है कि, इंदौरी को तीन हार्ट अटैक आए थे।
राहत के इंतकाल के बाद कला-जगत में शोक मायूसी ने पैर पसार लिए। मशहूर लेखक डॉ. कुमार विश्वास सहित देश के अन्य कलाकारों ने शोक जताया है। देखते ही देखते ट्वीटर पर राहत के लिए ट्वीट की झडी सी लग गई।
मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह ने लिखा- अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।

मुन्ना भाई MBBS के गीत “देख ले ..” में राहत साहब लिखते हैं .. “.. जीवन है बर्फ़ की नैया ..नैया पिघले हौले हौले चाहे हंस ले चाहे रो ले “ !! नैया पिघल गयी और सागर में विलीन हो गयी … 🙏🏽 सिर्फ़ अल्फ़ाज़ गूंजते रहे #AlvidaRahatSahab
— Swanand Kirkire (@swanandkirkire) August 11, 2020
#riprahatindori 💔🙏🏼 https://t.co/00jkoXIqhw
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) August 11, 2020
मशहूर शायर राहत इंदौरी साहब के निधन की खबर जानकर बेहद दुख हुआ। आज देश ने एक महान शख़्सियत को खो दिया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 11, 2020
“अब ना मैं हूँ ना बाक़ी हैं ज़माने मेरे,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे…”अलविदा, राहत इंदौरी साहब।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 11, 2020
अत्यंत दुःखद ख़बर। यक़ीन नहीं हो रहा। ईश्वर परिवार को इस दुःख की घड़ी में हिम्मत दें। #RIPRahatIndori https://t.co/21N8FskZfI
— Sampat Saral (@SampatSaral) August 11, 2020