TMKOC: क्या दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल भी छोड़ रहे है तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का साथ फैंस ने दी मेकर को धमकी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो इन दिनों खूब चर्चा में बना रहता है. कभी पुराने किरदारों के शो छोड़ने को लेकर तो कभी शो में नए कलाकारों की एंट्री को लेकर. हाल ही में मेहता साहब के रोल में नजर आने वाले शैलेश लोढ़ा ने इसे शो को अलविदा कहा तो खूब बातें बनीं अब जब इस किरदार के लिए एक नया चेहरा तलाश लिया गया है तो अब फिर से चर्चा का विषय बन गया है.
तारक मेहता के रोल में सचिन श्रॉफ को कास्ट किया गया है. जिनकी एंट्री जल्द ही शो में होने जा रही है. लेकिन इसी के साथ अब दिलीप जोशी मतलब सबके प्यारे और शो के मैन किरदार जेठालाल चम्पक लाल गडा के शो में ना दिखने से ये कयास लगाए जा रहे है की क्या जेठालाल ने भी शो को छोड़ दिया है? बहुत दिनों से शो में जेठालाल के ना दिखने से शो के फैंस काफी घबराए हुए हैं उन्हें लग रहा है कि शायद दिलीप जोशी भी शो को अलविदा कहने वाले हैं.
आखिर कहा है जेठा लाल
इससे पहले भी कई बार जेठालाल शो से गायब हुए है पर उनकी कुछ झलकियां बिच बिच में दिखाई जाती थी पर ये पहली बार है जब इतने लंबे समय तक जेठालाल का किरदार शो में नजर नहीं आ रहा है. आमतौर पर शो के सभी एपिसोड जेठालाल के इर्द गिर्द ही घूमते हैं लेकिन फिलहाल काफी समय से ये किरदार शो से गायब है.वैसे शो में बताया गया था कि जेठालाल अमेरिका गए हुए हैं और उसके बाद से अब तक उनकी शो में वापसी नहीं हुई है. ना ही बीच बीच में उन्हें दिखाया जा रहा है जिससे अब उनके फैंस को डर सता रहा है कि कहीं शैलेश लोढ़ा की तरह ही दिलीप जोशी भी शो को छोड़ तो नहीं रहे हैं!
धीरे धीरे घट रही है लोगो दिलचस्पी
वैसे देखा जाए तो जिस तरह शो के पुराने किरदारों को बदला जा रहा है उससे धीरे धीरे शो से लोगो की दिलचस्पी घट रही है.और वहीं जैसे ही फैंस को ये डर सताया की जेठालाल भी शो को छोड़ कर जाने वाले है तो उन्होंने मेकर्स को चेतावनी तक दे डाली है. सोशल मीडिया पर यूजर्स लिख रहे है कि भले ही कोई भी बदल जाए लेकिन जेठालाल के रोल में दिलीप जोशी रिप्लेस नहीं होने चाहिए. वो इस रोल में केवल दिलीप जोशी को ही देखना चाहते हैं