हालांकि ऐसा माना जाता है कि सोशल मीडिया पर जो कुछ भी खबर चल रही है, वो सच है। इसकी कोई गारंटी नहीं है। कई खबरें पूरी तरह से झूठी भी रहती हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर ये दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल प्रेग्नेंट हैं और वो तीसरे बच्चे की मां बनने वाली है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काजोल को हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता की ग्रैंड बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया था। यहां काजोल ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आई थीं। एंट्री करते हुए काजोल पैपराजी के कैमरे में कैद हुई थीं।
बता दें कि इस इवेंट में काजोल को वेलकम करने करण जौहर दरवाजे तक आए थे। काजोल ने करण जौहर को मोबाइल पकड़ाया और फिर पैपराजी के सामने पोज देने लगी। बता दें कि ब्लैक ड्रेस में काजोल की वीडियो वायरल हो रही है और लोग उनको प्रेग्नेंट तक बता रहे है।
लोगों ने किया काजोल को ट्रोल
बता दें कि काजोल प्रेग्नेंट नहीं है और उसकी टमी फ्लांट हो रही है। जिसे देख यूजर्स प्रेग्नेंसी के कयास लगाने लगे। अब यूजर्स के दिमाग में क्या आता है क्या नहीं उसके क्या ही कहने… काजोल की ये तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद लोग उन्हें बॉडी शेम करने लगे।
बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद तमाम लोग ये कयास लगाने लगे की क्या काजल सचमुच प्रेग्नेंट है? वहीं कई लोग उसकी ड्रेसिंग सेंस और फिगर को लेकर भी सवाल उठाने लगे। एक यूजर ने लिखा- मुझे नहीं लगता काजोल प्रेग्नेंट है। दो बच्चों के बाद मेरा टमी भी ऐसा ही हो गया है। मुझे काफी गुस्सा आता है जब लोग मुझे कहते हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं। सच में , ये तो इंसल्ट है। दूसरे शख्स ने काजोल को मोटी कहकर बॉडी शेम भी किया कई लोग काजोल की प्रेग्नेंसी पर खुश होते नजर आए।
बता दें कि इन दिनों इंटरनेट पर बायकॉट गैंग के एक्टिव है। वो हर आने वाली फिल्म का बायकॉट कर रहे हैं। इसमें कई सारे सितारे निशाने पर रहते हैं। जिनमें से काजोल भी एक है। काजोल अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है और यही वजह है कि तमाम लोग उन्हें ट्रोल करने के चक्कर में लगे रहते है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव गैंग ने तो उन्हें बॉलीवुड माफिया का सदस्य तक बता चूके है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के मरने के बाद भी अनेकों लोगों ने काजोल को ट्रोल किया था। उन्हें भी बॉयकॉट करने की बात कही थी।