Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में बिकिनी पहनकर सफर कर रही एक लड़की का वीडियो सुर्खियों में है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर घमासान भी मचा हुआ है. कुछ लोगों ने इस पर नाराजगी व्यक्त की, तो कुछ ने समर्थन किया. इस सबके बीच डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation) का बयान आया है.
‘ऐसी कोई एक्टिविटी नहीं करनी चाहिए’
इसमें डीएमआरसी ने कहा कि हम अपने यात्रियों से उस तरह के सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने की उम्मीद करते हैं, जिसे समाज में स्वीकारा जाए. यात्रियों को ऐसी कोई ड्रेस नहीं पहननी चाहिए या एक्टिविटी नहीं करनी चाहिए, जिससे साथी यात्रियों की संवेदनाओं को ठेस पहुंचे.
लड़की का वीडियो
बैग से खुद को छिपाया
आपको बता दें कि इस Viral Video में लड़की Metro Seat पर बैठ कर खुद को बैंक से छुपाते हुई नजर आ रही है तथा इसके पश्चात वह Seat से उठ कर चली गई. एक Photo में वह अन्य यात्रियों के साथ यात्रा करती हुई दिखाई दे रही है. यह Video कब का है? इसके बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाई है. अभी इस लड़की के बारे में भी सूचना हासिल नहीं हो सकी है. परंतु, यह वीडियो Social Media पर बहुत तेजी से Viral हो रहा है. लोग सोशल मीडिया पर लड़की से तरह – तरह के सवाल कर रहे हैं. कुछ लोगों ने लड़की से सवाल पूछा है कि क्या पुरुष भी कम कपड़े पहनकर Metro में सफर कर सकते हैं? वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स इस Video को Share करने वालों पर Action लेने की मांग कर रहे है.