Software : आप जब भी किसी जगह जाते हैं और कोई सामान खरीदते हैं तो पेमेंट के वक़्त बिना कुछ सोचे समझे अपना फोन नंबर वहां लिखवा देते हैं या फिर डिस्काउंट के लालच में अपनी पूरी जानकारी दे कर वहाँ से कार्ड भी ले लेते हैं । ये इतना आम हो गया हैं कि करते वक़्त हम ध्यान भी नहीं देते हैं ।
वही अगर आप अस्पताल जाते हैं तो भी अपनी जानकारी वहाँ दे देते हैं ताकि उनके पास आपका एक इनफार्मेशन डेटा बेस रहें । ऐसे ही किसी जगह सिर्फ फीडबैक के वक़्त ही अपनी जानकारी वहाँ लिखवा देते हैं ।
सिर्फ इतना नहीं कई बार गूगल फॉर्म की मदद से भी आपकी जानकारी इक्कठी की जाती हैं । पर क्या आप जानते है कि आखिर इतनी जगह आपका पर्सनल डेटा देना आखिरकार् किस हद तक सही हैं ।
आज कल साइबर क्राइम के बढ़ते हुए मामले को देख कर आपको सतर्क होने की बहुत जरूरत हैं क्योंकि कई बार हम बेख्याली में अपना सिक्योरटी उत्तर अपने पर्सनल डिटेल ही रखते हैं जिससे किसी भी ठग के लिए आपका बैंक अकाउंट हो या फिर कोई और डेटा जो आपके लिए बहुत जरुरी है उसे हैक किया जा सकता हैं ।
साथ ही बता दें कि इतना डेटा इक्कठा कर के कई बार ये डेटा बिजनस पर्पस के लिए बेचा जाता हैं । हमारी पर्सनल जानकारी चन्द रुपयों में बेच दिया जाता हैं वो भी बिना हमारी जानकरी के जो आगे चल कर् हमारे लिए नुकसानदायक साबित् हो सकता हैं । इसलिए इस बात का ख्याल रखना बहुत ज्यादा जरुरी है । जहाँ पर जरूरी ना हो अपनी जानकारी शेयर ना करें ताकि आप होने वाले फ्राड से खुद को बचा सकें ।