International : अंतराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत में बड़ा बदलाव आया हैं । पिछले 24 घंटो मे 1 डॉलर से भी ज्यादा कीमत कम हुई है । जिसका प्रभाव आपको देश में जल्द देखने को मिल सकता हैं । अलग अलग शहरों मे रेट में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं ।
आप अपने शहर में पेट्रोल डीजल के रेट चेक कर सकते हैं ।
बीते कुछ् वक़्त में लगातार कच्चे तेल के मूल्यों में उतार चढाव आया हैं जिसका सीधा प्रभाव आप लोगों की जेब पर देख सकते हैं। पेट्रोल और डीजल के मूल्यों मे जो बदलाव है वो बहुत मामूली सा हैं पर आप अलग अलग शहरों मे देख सकते हैं कि कितना प्रभाव पड़ा है।
यू पी , बिहार ,हरियाणा और राजस्थान में मूल्यों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता हैं । सरकारी तेल कम्पनीओ का ये दावा हैं । बता दें कि मूल्यों मे होने वाली कमी इतनी मामूली हैं कि जनता की जेब पर कुछ् बहुत फर्क नहीं दिखेगा पर थोड़े थोड़े बदलाव होते रहना बहुत जरूरी हैं । जैसे उदाहरण के तौर पर हरियाणा में 8 पैसे तक की गिरावट पेट्रोल के रेट में देखने को मिल सकती हैं ।
हालांकि इन गिरने वाले रेट को ले कर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया हैं कि हालात अभी कैसे हैं या फिर और रुख करने वाली है । पर उम्मीद की जा रही हैं कि इसके बारे मे जल्द ही ऐलान किया जाएगा।