चीन का हालत किसी देश से नहीं छुपा हैं । बीजिंग के अस्पताल की तस्वीरे पूरे सोशल मीडिआ पर फैली हुई हैं । जिस वजह से लोग काफी खौफ में भी हैं । क्योंकि कहा जा रहा हैं कि ये कोरोना की 4th वेव हो सकती हैं। दुनिया भर ने इसकी वजह से सावधानी बरतना शुरू कर दिया हैं ।
बता दें कि हालही की एक रिपोर्ट के अनुसार् आगरा मे कोरोना के नए वैरियंट का मरीज मिला है । हालही स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की हैं ।
पर इस खबर के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हलचल मच गई हैं । बता दें इससे बचाब के लिए लोग अपनी पूरी कोशिश में लगे हुए हैं । पर इंट्रा नोजल इंजेक्शन जो कि नाक में लगाया जायगा हालही में बूस्टर डोज् लगवाने वाले एलिजिबल नहीं हैं ।बहुत से लोग जो बेखबर है अभी भी सोशल दुरी का प्रयोग नहीं कर रहें है ।
जो कि आने वाले वक़्त में बड़े खतरे कि शुरुआत हो सकती हैं । क्योंकि पिछली 3 बार के वेब नुकसान की भर पाई लोग नहीं कर पाए है । पर देश और दुनिया को इसके लिए तैयार नहीं हैं, इन हालातों मे तैयारी बहुत अहम पहलु हैं , आगे होने वाले नुकसान दे बचाव के लिए ।