Coronavirus : उत्तर प्रदेश में कोरोना का नया वैरियंट सामने आया हैं। आगरा में कोरोना संक्रमण का पहला केस आया हैं । इसके तुरंत बाद ही आगरा के संक्रमण विभाग में हलचल मच गई । दरअसल एक प्राइवेट लैब में जांच के बाद वह् संक्रमित पाया गया।
बता दें कुछ वक़्त पहले ही चीन से वापस आया हैं और वापस आने के बाद लगातार हो रहे खांसी जुखाम की वजह से युवक ने जांच कराई और वो पॉजिटिव आया।
इसके बाद ना सिर्फ पूरे उत्तर प्रदेश में बल्कि दिल्ली में भी हड़कंप मच गया हैं । बता दें इस नए वेरिएंट की वजह से स्वास्थ्य विभाग बहुत और सरकार बहुत परेशान हैं । लगातार चीन से आ रही खबरों में पाया गया हैं कि कोरोना ने एक बार फिर अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं ।
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मंत्री और सभी पुलिस अधिकारी की एक तत्काल बैठक की गई । हालंकि अभी तक अस्पताल की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि पुराना वैरियंट है या नया ।
पर जिस तरह की वीडिओ चीन से बाहर फैल रही हैं दुनिया भर के लोग इस खौफ में हैं कि कहीं फिर से कोरोना सबको अपनी चपेट में ना ले ले।
साथ ही बता दें इस खबर के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर रैपिड टेस्ट होने भी शुरू हो गए हैं ।