नागदा शहर में कोरोना ब्लास्ट, भाजपा पूर्व विधायक समेत 9 चपेट में

रविंद्रसिंह रघुवंशी
नागदा. शहर में रविवार को शाम को कोरोना ब्लास्ट हुआ। पहली बार एक साथ 9 मरीज कोरोना पॉजीटिव पाएं गए। जिनमें भाजपा के पूर्व विधायक, पुलिस विभाग का एक होम गार्ड, गुलाब बाई कॉलोनी निवासी टेंट व्यावसायी, एम रोड निवासी कपड़ा व्यापारी, एबीसीलाइन निवासी ग्रेसिम उद्योग में कार्यरत श्रमिक दंपत्ति प्रमुख है।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही भाजपा के पूर्व विधायक ने उज्जैन में सीएम शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात की थी। विधायक के साथ एक प्रतिनिधि मंडल भी मौजूद था।